*श्री गौण ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के द्वार बाक्स किक्रेट का आयोजन की शुरूवात बहुत ही धुवा धार हुई गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र ,कार्यकम सहयोजक विकाश शर्मा (विक्की), सह सचिव बसंत तिवाड़ी ने बॉक्स क्रिकेट के आयोजन के बारे में बताया यह क्रिकेट प्रतियोगिता दिशा कॉलेज के बाजू ग्राउंड में की जा रही है यह प्रतियोगिता 21 अप्रैल 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक चलेगी इस प्रतियोगिता में लगभग 16 टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है प्रत्येक टीम में 6 प्लेयर हैं मैच के दौरान प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जावेगा प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम को आकर्षक नगद पुरस्कार और ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया जावेगा उपविजेता टीम को भी आकर्षक नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी दी जावेगी प्रतियोगिता के अंत में मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर तथा सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जावेगा पहले दिन समाज के युवाओं ने बहुत ही बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर का इस किक्रेट टूर्नामेंट करने का उद्देश्य ये है की आज का युवा वर्ग इस प्रकार की प्रतियोगिता से समाज में जुड़े और समाज के लिए और अपने देश प्रदेश का नाम विश्वपटल में करे*🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
*बसंत तिवाड़ी **
*सह सचिव **
*श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर छत्तीसगढ़ **