*श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर* *राजराजेश्वर भगवान परशुरामजी की शोभायात्रा 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को निकलेगी **🙏🙏🙏*


*गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व ,भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर 30 अप्रैल बुधवार को शाम 4 बजे से श्री परशुराम भवन गुढियारी से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र,सह सचिव बसंत तिवाड़ी ने बताया भगवान परशुरामजी की शोभायात्रा में,बाजा,ढोल*, *रथ,झांकी,नृत्य मंडली,चलित लाइट सज्जा,के साथ निकाली जाएगी जो गुढियारी पड़ाव से अंडरब्रिज,स्टेशन चौक,तेलघानी नाका,राठौर* *चौक,रामसागरपारा,सिंधी स्कूल होते हुए अग्रसेन चौक श्री गणेश मंदिर के पास मंगलम भवन पहुंचेगी,वहां गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के द्वार समाज का एक मंचीय कार्यक्रम रखा जायेगा जिस में समाज के जनप्रतिनिधि एवं अतिथियों का स्वागत किया जायेगा एवं भगवान परशुरामजी को भोजन प्रसादी का भोग लगाया जायेगा **

                *जय परशुराम*

                   *निवेदक*

*श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था परिवार रायपुर*