कल 8 मार्च शनिवार को मायाराम सुरजन हॉल में सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर सुरमई संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबुड के चुनिंदा गीतों को कराओके के मशहूर गायक गायिकाओं के द्वारा बड़े ही शानदार तरीके से पेश किया गया। दीपक मोटवानी के भरी दुनिया में आखिर दिल को, संजय भावेलकर के द्वारा चांद आहे भरेगा, अंशु दुबे और प्रमोद की जोड़ी ने हाल कैसा है जनाब का सुनील कोरी के द्वारा जिया हो जिया कुछ बोल दो माही शर्मा का तू क्या जाने वफ़ा दुर्गेश सोनी के द्वारा मधुवन खुशबू देता है ग़ज़लों के बादशाह राकेश दास का ये कौन आ गई दिलरुबा महकी महकी एन के चक्रवर्ती का मै जहां रहूं गायिका पदमावती का ऐ समां समा है ये प्यार का मंजु शर्मा आ जाने जा मनीषा शर्मा वादियां मेरा दामन किशोर फेम प्रमोद पहाड़ी का दिल की बात कही लव पे साक्षी शैलेन्द्र का आके तेरी बाहों में प्रमोद रोशनी की जोड़ी का धूप में निकला ना करो रूप की रानी ने जबरदस्त वाहवाही और तालिया बटोरीं और श्रोताओं को झूमने नाचने को मजबूर कर दिया। गोल्डन साहू ने अपने चिर परिचित अंदाज में धमाल मचाया। सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप के इस आयोजन में हर अंदाज के वॉलीवुड गीतों का समयोजन किया गया था।शहर के विभिन्न स्थानों पर महिला दिवस के आयोजन होने के बावजूद संगीत प्रेमियों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी।और हॉल में श्रोताओं की उपस्थिति उम्मीद से कई गुना अधिक थी। सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप की डायरेक्टर मंजु शर्मा के द्वारा उपस्थित सभी महिला डायरेक्टर्स का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान गाता रहे मेरा दिल म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर नवाब कादिर और तिलक पटेल जी का भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मंच संचालन संजय कुमार शर्मा ने अपनी चिर परिचित अंदाज और शेरो शायरी के माध्यम से रोचक और संतुलित शैली में किया।अंत में डायरेक्टर के द्वारा सभी संगीत प्रेमियों का और उन सभी सहयोगियों का जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया उनके लिए ह्रदय से आभार प्रकट किया गया ।
*महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक शाम संगीत के नाम,*